बड़ी खौजड़ी में करेंट लगने से भैस की मौत
बड़ी खौजड़ी गांव में करेंट लगने से एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बड़ी खौजड़ी गांव में करेंट लगने से एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पशुपालक रौशन मंडल हर दिन की भांति अपने भैंस को चारा खिलाने के लिये सड़क किनारे बांध कर रखा था. बगल में ही बिजली पोल में अचानक 220 वोल्ट करेंट के प्रवाहित हो जाने के कारण भैंस को करंट लग गयी, जिससे भैंस अचानक छटपटाने लगी. जब उसे बचाने के लिए पशुपालक दौड़े तो उसे भी करंट का झटका लगा, जिससे वह बाल- बाल बच गये. पीड़ित पशुपालक ने थाना में आवेदन देकर मामले में आवश्यक कार्रवाई कर मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटना की जानकारी पशु अस्पताल के चिकित्सक को देते हुए भैंस का पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया है. उधर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है