Loading election data...

बलारपुर विद्यालय में घुसा सांड़, छात्र-छात्रा को पटक कर किया जख्मी. छात्रा का हालत गंभीर

विद्यालय में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 7:45 PM

-घटना के बाद विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं में भय का माहौल. -गंभीर रूप से जख्मी दोनों बच्चे को शिक्षक ने उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल. बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलारपुर गांव स्थित एक विद्यालय में सांड़ के हमला से दो स्कूली बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि प्रोन्न मध्य विद्यालय बलारपुर में दोपहर बाद अचानक दौड़ते हुए एक सांड़ घुस गया और विद्यालय में मौजूद बलारपुर गांव के 8वीं कक्षा की छात्रा रुची प्रिया एवं त्रिदेव कुमार को पटक दिया. जिसमें छात्रा का मुंह में गहरी चोट लगी है एवं छात्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद विद्यालय में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. साथ ही दोनों बच्चे को लहू-लुहान देख विद्यालय में मौजूद अन्य बच्चे अपने कमरे में जोर-जोर से चिखने-चिल्लाने लगे. विद्यालय में बच्चे का चिख-पुकार सुन कर आस-पास के लोग दौड़े और काफी मशक्त के बाद सांड़ को विद्यालय से बाहर किया. इसके बाद विद्यालय के शिक्षक ने जख्मी दोनों बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक अभिषेक कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सक ने बताया कि जख्मी छात्रा रुची प्रिया को मुंह में ज्यादा चोट लगी. जबकि छात्र त्रिदेव कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हुए है. दोनों का सदर अस्पताल में उपचार के बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गया है. वहीं इस घटना के बाद गांव सहित आस-पास गांव में भी पूरे दिन चर्चा का बाजार गर्म रहा. जबकि विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं में भी भय का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version