अपराधियों की गोली से हुए जख्मी की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत

एसडीपीओ ने घटना स्थल पर मौजूद मृतक के बड़े भाई गौरव कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:15 PM

-एफएसएल टीम व टेक्निकल टीम के साथ एसडीपीओ ने घटना स्थल का किया निरीक्षण फोटो अमरपुर. थाना क्षेत्र के गोपालपुर हरजोरा बहियार में मंगलवार की रात्री अपराधियों की गोली से हुए जख्मी युवक की भागलपुर मायागंज अस्पताल में बुधवार की अहले सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक गोपालपुर गांव निवासी किशोर चौधरी का पुत्र आदित्य कुमार उर्फ कारे बताया जा रहा है. युवक की मौत का सूचना मिलते ही मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के दूसरे दिन बुधवार को एसडीपीओ विपिन बिहारी एफएसएल टीम तथा टेक्निकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की बारिकी से जांच किया. एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर बिखरे खून के नमुने को इकत्रित कर उनका संग्रह किया. घटना स्थल पर बिखरे चप्पल घटना की हकीकत बयां कर रही थी. मौके पर एसडीपीओ ने घटना स्थल पर मौजूद मृतक के बड़े भाई गौरव कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ किया. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि चार दिन पूर्व वह अपने छोटे भाई आदित्य के साथ गुजरात के सुरत से अपने गांव गोपालपुर आया था. मंगलवार की संध्या वह तथा उनका छोटा भाई आदित्य गांव के ही राकेश पासवान के साथ हरजौरा बहियार उनके गेहूँ की खेत का पटवन करने गया था. करीब नौ बजे रात्रि उन्होंने अपने भाई को घर चलने की बात कहकर सुबह खेतो की पटवन करने का बात बोला. जब उनका भाई घर जाने निकला तो सरसों के खेत में पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनके भाई पर हमला करते हुए उन्हें गोली मार दिया तथा राकेश पासवान को पीटकर अधमरा कर उन्हें सरसो के खेत में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा. भागने के क्रम में उन्होंने एक अपराधी गांव के ही राहुल चौधरी की पहचान कर लिया. जबकि अन्य अपराधी अपने चेहरे को तौलिया से ढंक लिया था. मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि घटना की बारिकी से जांच किया जा रहा है. घटना स्थल की डॉग स्काव्यड टीम से भी जांच कराई जायेगी. घटना में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा. इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा विक्की कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version