दबंगों ने तीन दर्जन उपभोक्ताओं का काटा बिजली कनेक्शन, प्रदर्शन

प्रखंड के कमरडीह गांव में दबंगों के बिजली कनेक्शन काट दिये जाने के कारण तीन दर्जन घरों में अंधेरा छा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 7:27 PM

शंभुगंज. प्रखंड के कमरडीह गांव में दबंगों के बिजली कनेक्शन काट दिये जाने के कारण तीन दर्जन घरों में अंधेरा छा गया. जिसको लेकर गांव में दो पक्षों के बीच काफी विवाद भी हुआ. इस घटना के बाद आक्रोशित होकर तीन दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए कनीय अभियंता से इसकी लिखित शिकायत की. वहीं शिकायत पर कनीय अभियंता राजीव कुमार ने एक्शन लेते हुए तुरंत काटे गये बिजली कनेक्शन जुड़वा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करवा दिया. जानकारी के अनुसार, कमरडीह गांव में पंकज सिंह, संजीत कुमार, महेश मंडल ,राम जी मंडल ,सुबोध शर्मा ,संजय शर्मा ,श्याम शर्मा, वरुण कुमार समेत तीन दर्जन उपभोक्ताओं के घर जाने वाला कनेक्शन का मुख्य तार ही काट कर अलग कर दिया. जिस कारण कमरडीह गांव के तीन दर्जन घरों में अंधेरा छा गया. पहले तो इन उपभोक्ताओं ने बिजली का कनेक्शन जोड़कर बिजली की आपूर्ति बहाल करने को लेकर मांग की गयी. लेकिन जब इसका असर कनेक्शन काटने वाला लोगो पर नहीं पड़ा तो आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने हंगामा किया. इस दौरान विभाग के कनीय अभियंता को दिये गये आवेदन में गांव के ही तीन लोगों पर बिजली का कनेक्शन काट देने का आरोप लगाया. वहीं कनीय अभियंता ने बताया कि शिकायत पर कनेक्शन जोड़वाकर बिजली की आपूर्ति बहाल करा दी गयर है. साथ ही इस तरह कनेक्शन नही काटने की सख्त हिदायत दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version