13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिफॉर्म के नाम पर पीबीएस कॉलेज में चल रहा धंधा

पीबीएस कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से कॉलेज के मनोविज्ञान विज्ञान व प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र परिसर में एक निजी दुकानदार को यूनिफार्म का कपड़ा बेचने के लिए बैठाया गया है.

प्रतिनिधि, बांका. पीबीएस कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से कॉलेज के मनोविज्ञान विज्ञान व प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र परिसर में एक निजी दुकानदार को यूनिफार्म का कपड़ा बेचने के लिए बैठाया गया है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने बाजार से अधिक कीमत पर ड्रेस का कपड़ा बेचने का आरोप लगाया है. मामले में कॉलेज के कई छात्र-छात्राओं ने नाम न छापने के शर्त पर बताया है कि बाजार में जो कपड़ा 450 से लेकर 500 रुपये तक में मिल रहा है. वहीं कपड़ा कॉलेज में दुकानदार द्वारा 600 रुपये में दिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि यहीं से कपड़ा खरीदने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है. इससे गरीब छात्रों का आर्थिक दोहन हो रहा है. छात्रों का कहना है कि सरकारी कॉलेज में निजी दुकानदार द्वारा ऊंची कीमत पर यूनिफार्म बेचना गैर कानूनी है. कॉलेज में यूनिफार्म के नाम पर यह व्यवसाय अनुचित है. इसे लेकर छात्रों ने प्राचार्य को आवेदन देने का मन बनाया है. उधर मामले में प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार साह ने बताया है कि कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किया गया है. छात्र-छात्रा अपनी सुविधानुसार कहीं भी कपड़ा खरीद कर सकते हैं. इसके लिए कोई दबाव नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें