धोरैया. धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर करहरिया मदरसा के पास से 20 लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक सवार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी बेलडीहा गांव निवासी धरमिंदर कुमार है. गुप्त सूचना के आलोक में थाना के एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से कारोबारी को गिरफ्तार किया. बाइक की तलाशी के दौरान 20 लीटर शराब बरामद किया गया. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को बांका जेल भेज दिया गया है. दो तस्कर व 15 शराबी गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत गत रविवार को अमरपुर थाना अंतर्गत सादपुर गांव से कमल किशोर दास व गोड्डा सोनडीहा के अमित कुमार लैया को 2 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं कटोरिया थाना के घघरीजोर समीप सावित्री देवी को 3 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 15 व्यक्ति को शराब सेवन मामले में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है