कांवरियों की सेवा करने वाले शिविर संचालकों का पटना में होगा सम्मान
बोलबम सेवा शिविर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से की मुलाकात
-बोलबम सेवा शिविर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से की मुलाकात कटोरिया. बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज से बाबाधाम के बीच पैदल कांवरिया पथ पर वर्षों से नि:शुल्क सेवा दे रहे सेवा शिविर व प्राइवेट धर्मशाला संचालकों को सम्मानित कर प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा. जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व बिहार मेला प्राधिकार के अध्यक्ष सह राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह डा दिलीप जायसवाल के अलावा कई वरिष्ठ मंत्री भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. उक्त कार्यक्रम को लेकर बोलबम सेवा शिविर महासंघ द्वारा राज्य सरकार को नि:शुल्क सेवा शिविर व प्राइवेट धर्मशाला संचालकों की सूची तैयार की जा रही है. इधर बोलबम सेवा शिविर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व व भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल को संयुक्त रूप से बुके भेंट कर स्वागत किया. महासंघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्तालाप के दौरान मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा धर्मशाला व शिविर संचालकों को सम्मानित करने से संबंधित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर बोलबम सेवा शिविर महासंघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन, महासचिव विश्वनाथ भगत, राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिभुवन प्रसाद दूबे व शीत प्रसाद साह मुख्य रूप से मौजूद थे. विदित हो कि श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से बाबाधाम के बीच लगभग एक सौ से अधिक नि:शुल्क सेवा शिविर व प्राइवेट धर्मशाला संचालकों द्वारा बाबाधाम की यात्रा करने वाले कांवरियों, डाक बमों व दंडी बमों की पूरी श्रद्धा, निष्ठा व समर्पण भाव से नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाती है. जिससे कांवरियों का ना सिर्फ कष्ट कम होता है, बल्कि उन्हें विभिन्न प्रकार की सेवाएं व सुविधाएं भी नि:शुल्क मिल जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है