ईकेवाईसी व आधार सिडिंग को लेकर पीडीएस दुकानों पर लगा कैंप
ईकेवाईसी व आधार सिडिंग को लेकर पीडीएस दुकानों पर लगा कैंप
फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के दुकानों पर शनिवार को कैंप आयोजित हुआ. कैंप में राशन कार्डधारियों का ईकेवाईसी व आधार सिडिंग कार्य किया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न कैंपों का निरीक्षण किया गया. एमओ ने बताया कि डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर क्षेत्र के शत-प्रतिशत राशन कार्डधारियों का ईकेवाईसी व आधार सिडिंग किया जाना है. इसको लेकर सभी पीडीएस दुकानों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी व आधार सिडिंग किया गया. सभी डीलरों को पोषक क्षेत्र अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों का ईकेवाईसी व आधार सिडिंग कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने राशन कार्डधारियों से नजदीक के पीडीएस दुकानदारों से संपर्क स्थापित कर अपना ईकेवाईसी व आधार सिडिंग कराने की अपील की है. ताकि सरकार की योजना का उन्हें लाभ मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है