भू-धारकों को मुआवजा भुगतान के लिए लौढ़िया खुर्द पंचायत भवन में लगाया गया शिविर
शिविर में ही वंशावली का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.
पंजवारा. बरबीघा से पंजवारा एनएच 333ए में बाईपास निर्माण के लिए बांका जिला अंतर्गत अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान को लेकर सोमवार को क्षेत्र के लौढ़िया खुर्द पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार का स्वागत लौढ़िया खुर्द पंचायत की मुखिया माधुरी कुमारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने रैयतों से प्राप्त कागजातों की समीक्षा की. उपस्थित रैयतों ने एलपीसी बनाने में आ रही दिक्कत की बात उनके सामने रखी, जिस पर जिला पदाधिकारी ने बाराहाट के अंचलाधिकारी विकास कुमार को भूमि अधिग्रहण से जुड़े रैयतों के एलपीसी को शिविर में ही अपडेट करने का निर्देश दिया. साथ ही शिविर में ही वंशावली का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने संबंधित रैयतों से दो दिन के अंदर आवश्यक कागजात जमा करने की अपील की. कहा कि अगले दो दिन तक शिविर उक्त स्थल पर कार्यरत रहेगा, जिसमें अंचल कार्यालय के कर्मी एवं जिला भू- अर्जन पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ कार्य करेंगे. एलपीसी के लिए आवेदन शिविर में रैयतों द्वारा किया जा सकेगा. इस मौके पर सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध पांडे, एडीएम अजीत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सिबकतुल्ला, बाराहाट बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, सीओ विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में रैयत मौजूद रहे. जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि लौढ़िया बुजुर्ग मौजा में चिन्हित 55 भू- धारकों में से कुल 30 भू-धारक शिविर में पहुंचे थे. जल्द ही कचमचिया पंजवारा सहित अन्य मौजा में भी कैंप का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है