बौंसी. रेफरल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने और दिव्यांगों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर लगाये गये शिविर में जांच करने आये चिकित्सक फिजिशियन डाॅ.अपूर्व कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. धर्मवीर भारती और मनो चिकित्सक डा. उमर फारूक और ईएनटी डाॅ. गजनफर अली के द्वारा दिव्यांगों की जांच की गयी. शिविर में 38 दिव्यांगों का आवेदन प्रमाण पत्र निर्माण के लिए आया हुआ था. सभी के जांच के बाद कुछ लोगों को जांच के लिए बांका रेफर किया गया है. 34 दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड अप्लाई किया गया है. इस मौके पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार, बुनियाद केंद्र के शैलेश कुमार, मंगेश कुमार, वार्ड सहायक मो. एनुअल हक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से रूही कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है