यूडीआइडी कार्ड को लेकर लगा शिविर

डीएम अंशुल कुमार निर्देश पर बुधवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल में दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:46 PM

कटोरिया. दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक के आदेश पर व डीएम अंशुल कुमार निर्देश पर बुधवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल में दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों एवं वैसे दिव्यांगजनों जिनका अब तक प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, उनका प्रमाणीकरण के उपरांत यूडीआइडी कार्ड बनाया गया. शिविर में कुल तीन दिव्यांजनों का यूडीआइडी कार्ड को लेकर विस्तृत ब्योरा अपलोड किया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल, डा विनोद कुमार, हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के रौशन कुमार मिश्रा, स्वास्थ्यकर्मी रामनरेश भगत आदि मौजूद थे.

पांच दिव्यांगजनों ने यूडीआइडी कार्ड के लिए किया आवेदन

बांका/ रजौन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में बुधवार को दिव्यांगजनों के यूडीआइडी कार्ड एवं जीवन प्रमाणीकरण करने के लिए आयोजित शिविर में पांच दिव्यांग जनों के द्वारा आवेदन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ब्रजेश कुमार ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर को फिर शिविर का आयोजन किया जायेगा. बुधवार को आयोजित शिविर के पहले दिन नियंत्री पदाधिकारी के रूप में प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह रजौन बीडीओ केशव आनंद, डा. निशांता भारती, डा. सुधा कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version