इंजिनियरिंग कॉलेज बांका के 25 छात्राें का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

रोबोमंथन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व रिनेक्स टेक्नोलॉजी में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बांका के कुल 25 छात्राें का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:49 AM

बांका. रोबोमंथन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व रिनेक्स टेक्नोलॉजी में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बांका के कुल 25 छात्राें का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें रिनेक्स टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग से केशव कुमार निर्मल, हिमांशु भारती, शाहबाज खुर्शीद, रिचा कुमारी, जितिशा, रचि मोहन वर्मा, मिहिर आनंद, विद्युत संकाय से सुमन कुमार, यांत्रिकी संकाय से गौतम कुमार, असैनिक संकाय से मोहित कुमार का चयन हुआ है. वही रोबोमंथन प्राइवेट लिमिटेड में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार संकाय से उत्सव साहू, नेहा कुमारी, अश्विनी कुमार, श्रेया राज, जितिषा, नेहा भारती, विद्युत विभाग से नितेश कुमार, असैनिक विभाग से छात्र मिहिर आनंद, सचिन कुमार, अहिल्या पासवान, अंकुश राज, कमर रजा, शादान अशरीफी, जयंत कुमार, यांत्रिकी संकाय से शुभम कुमार मिश्रा का चयन हुआ है. प्राचार्य डॉ शब्बिरुद्दीन के मार्गदर्शन, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रयास एवं छात्रों के कड़ी मेहनत के बलबूते अभी तक प्लेसमेंट पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा रहा. प्राचार्य ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ऑफिसर प्रो सुधांशु शेखर ने बताया की अभी और भी कंपनी से महाविद्यालय संपर्क बना रहा है, ताकी ज्यादा से ज्यादा बच्चों का कैंपस प्लेसमेंट हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version