95 लाख खर्च का आंकड़ा नहीं पार कर पाये बांका लोकसभा के कोई भी प्रत्याशीलोकसभा चुनाव 2024

दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में किया एक लाख से अधिक खर्चसबसे अधिक सभा राजद की, उसके बाद जदयू की हुई

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:54 PM

दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में किया एक लाख से अधिक खर्च

सबसे अधिक सभा राजद की, उसके बाद जदयू की हुई

बांका.बांका में लोकसभा चुनाव समाप्त हो गया है. प्रत्याशियों ने चुनाव में खर्च का अपना-अपना ब्यौरा जमा कर दिया है. इस बार लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने 95 लाख रुपये अधिकतम खर्च की सीमा तय की थी. परंतु, बांका के एक भी प्रत्याशी यह आंकड़ा नहीं छू पाये. बहरहाल, कई राउंड में खर्च का हिसाब देना होता है. हाल में खर्च की रिपोर्ट 24 अप्रैल को जमा की थी. अंतिम रिपोर्ट अब मतगणना समाप्त होने के बाद जमा की जायेगी. खर्च के मामले में जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव सबसे आगे हैं. इन्होंने चुनाव में 52 लाख 55 हजार 919 रुपये खर्च किये हैं. राजद के जयप्रकाश नारायण यादव खर्च के मामले में थोड़ा संभल कर चले. इन्होंने जदयू प्रत्याशी से करीब 18 लाख रुपये कम खर्च किये हैं. एक निर्दलीय सहित दो प्रत्याशियों ने भी एक लाख से अधिक खर्च की जानकारी चुनाव कार्यालय को दी है. ज्ञात हो कि इस बार बांका लोकसभा चुनाव से 10 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. सभी ने अपने खर्च की जानकारी दे दी है. बहरहाल, प्रत्याशियों ने वाहन किराया, चाय, नाश्ता से लेकर पंपलेट, पर्चा आदि में कितनी-कितनी राशि खर्च की है, सभी की जानकारी उपलब्ध करायी है.

सभा में राजद आगे, जदयू रही पीछे

खर्च के मामले में भले ही जदयू के गिरिधारी यादव आगे हैं, लेकिन उनकी चुनावी सभा राजद के मुकाबले कम रही. जानकारी के मुताबिक, राजद की छह से अधिक सभाएं विभिन्न विधानसभा में हुईं. इसमें प्रमुख रूप से सभी जगह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी पहुंचे. इनकी कमोबेश सभी विधानसभा में सभाएं हुईं. वहीं गिरिधारी यादव की ओर से एक सभा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो व सम्राट चौधरी की एक सभा की जानकारी मिल रही है.

———-

उम्मीदवारों के खर्च ब्यौरा

गिरिधारी यादव (जदयू)- 52,55,919

जयप्रकाश नारायण यादव (राजद)- 33,69,093

अमृत तांती (भारतीय दलित पार्टी)-19,301

उत्तम कुमार सिंह (आम जनता पार्टी राष्ट्रीय)- 27,000

कविंद्र पंडित (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया)-82,303

गणेश कुमार कुशवाहा (समता पार्टी)- 2,61,600

जयप्रकाश यादव (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी)-90,000

नरेश यादव (निर्दलीय)- 36,554

नरेश कुमार प्रियदर्शी (निर्दलीय)- 1,94,485

उमाकांत यादव (निर्दलीय)- 28,000

(सभी खर्च रुपये में)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version