श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:48 AM

बाबाधाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं सभी जख्मी श्रद्धालु

फोटो 21 बीएएन 100 जख्मी का इलाज करते चिकित्सक, 101 जख्मी पूनम देवी, 102 जख्मी बैजनाथ दूबे, 103 जख्मी अंजनी तिवारी, 104 जख्मी मोनी देवी व 105 दुर्घटनाग्रस्त कार

प्रतिनिधि, कटोरिया

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया पावर सब-स्टेशन के निकट शुक्रवार को सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम जा रही कांवरियों से भरी एक कार खजूर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें एक श्रद्धालु की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. सभी घायल पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के मोहनचक-विक्रमपुर के रहने वाले हैं. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. घायलों में पालीगंज थाना क्षेत्र के मोहनचक-विक्रमपुर निवासी बैजनाथ दूबे (52वर्ष), उनकी पत्नी पूनम देवी (45वर्ष), पुत्री मोनी देवी (18वर्ष), दामाद अंजनी तिवारी (25वर्ष) व अखिलेश प्रसाद खत्री (55वर्ष) शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसडी मंडल व डॉ विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी अखिलेश खत्री की स्थिति काफी चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना के संबंध में जख्मी बैजनाथ दूबे ने बताया कि वे खुद से कार ड्राइव करते हुए सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पूजा-अर्चना करने बाबाधाम जा रहे थे. कटोरिया पावर सब-स्टेशन के समीप झपकी आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खजूर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि उनकी एक वर्षिया नातनी लाडो कुमारी पूरी तरह से सुरक्षित रही. दुर्घटनास्थल से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पुन: एंबुलेंस से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version