नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाएं सघन एरिया डोमिनेशन : एसपी

पंजियों को शीघ्र अपडेट करने को लेकर भी निर्देशित किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:55 PM

-थाना के दागी पंजी, फरारी पंजी, गुंडा पंजी आदि का किया अवलोकन प्रतिनिधि, कटोरिया. एसपी डा सत्यप्रकाश ने गुरूवार को बांका व जमुई जिला के बॉर्डर पर स्थित आनंदपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के प्रमुख कांडों का पर्यवेक्षण किया. एसपी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रमुख पंजियों जैसे दागी पंजी, फरारी पंजी, गुंडा पंजी, सीडी पार्ट-टू आदि को सही ढंग से संधारित पाया. कुछ पंजियों को शीघ्र अपडेट करने को लेकर भी निर्देशित किया. एसपी ने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर नक्सल प्रभावित जंगली व पहाडी क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस जवानों के साथ सघन एरिया डोमिनेशन अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने थानेदार को जन समस्याओं को लेकर थाना पहुंचने वाले पीडितों व फरियादियों की समस्या का निदान करने को लेकर प्रयासरत एवं गंभीर रहने का निर्देश दिया. एसपी ने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने, प्रतिदिन दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती गंभीरतापूर्वक करने, अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने, फरार वारंटियों व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने एवं अवैध बालू व अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध ठोस रणनीति बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ठंड के मौसम में चोरी, गृहभेदन, छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर भी गश्ती दल को हमेशा सजग रहने को कहा. इस मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, अवर निरीक्षक अशोक कुमार यादव, सतीश कुमार, एनके पासवान, सअनि जनार्दन दूबे, उमेश कुमार सिंहा आदि मौजूद थे. आनंदपुर थाना कैंपस पहुंचने के साथ ही पुलिस जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version