पंजवारा.थाना क्षेत्र अंतर्गत कचमचिया निवासी विष्णुदेव मांझी ने जमीन खरीद बिक्री में अपने साथ हुए धोखाखड़ी को लेकर केस दर्ज कराया है. आवेदन में वादी विष्णुदेव मांझी ने बताया है कि एक जमीन खरीदने के एवज में उसने पांच लाख रुपया लखपुरा के सुदिन यादव, गोपाल कृष्ण झा व हैवतपुर के बनारसी मंडल को दिया था, लेकिन उन्होंने रुपये लेकर जमीन नहीं दिये. इसके बाद समझौता की स्थिति में सुदीन यादव ने एक लाख रुपये व बनारसी मंडल ने 60 हजार रुपया लौटा दिये एवं शेष रुपया गोपाल कृष्ण झा ने अप्रैल माह के अंत तक वापस लौटा देने की बात कही. लेकिन उनके द्वारा अभी तक रुपया नहीं लौटाया गया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि लखपुरा गांव में जमीन खरीद के नाम पर रुपया लेनदेन के मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
जमीन जमाबंदी के नाम पर अवैध रुपया वसूलने का आरोप
बांका. बहुजन स्टूडेंट्स युनियन के जिला सचिव प्रवीण कुमार यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमीन जमाबंदी में अवैध पैसे उगाही की बात कही है. उन्होंने कहा है कि बाराहाट प्रखंड के लोगों का आये दिन शिकायत रहता है कि जमीन जमाबंदी के नाम पर रैयतों से नजराना मांगा जा रहा है. अंचल कार्यालय में आये दिन बिचौलिया हावी रहता है. कुछ दिन पूर्व पैसे लेने देने को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. उन्होंने उक्त मामले में अंचलाधिकारी से संबंधित कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि इसको लेकर पहल नहीं होने पर संगठन आगे धरना प्रदर्शन सहित वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है