उत्पाद विभाग की टीम पर हमला मामले में 18 के विरुद्ध मामला दर्ज

हमला मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:17 AM

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत भीतिया पंचायत के गुरुरायडीह गोवरदाहा गांव में मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं द्वारा हमला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कांड में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मौके से दो बाइक भी जब्त की है. मामले में बुधवार को अनि मद्यनिषेध कटोरिया के गौरीशंकर कुमार ने फुल्लीडुमर थाना में लिखित आवेदन देकर 18 लोगों के विरुद्ध नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इसमें गुरुरायडीह निवासी हरिश यादव, लालू उर्फ मिथिलेश यादव, क्रांति यादव, गरद यादव, संजय यादव, विजेंद्र यादव, रुपेश यादव, विपीन यादव, रुपेश यादव, शैलेश यादव, गुड्डू यादव, दिनेश यादव, मुन्ना राय, दिलीप तुरी, सुरेंद्र तुरी, राजेंद्र तुरी, छबीलाल तुरी, अर्जुन राय शामिल हैं. इनमें तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में गोवरदाहा निवासी अर्जुन राय पिता स्व मसुदी राय एवं गुरुरायडीह निवासी पतरु यादव के पुत्र दिनेश यादव व गुड्डू यादव शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने मुणीलाल यादव के घर से दो बाइक भी जब्त की है. मालूम हो कि गत मंगलवार की देर शाम गुरुरायडीह गोवरदाहा गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं द्वारा पत्थरबाजी करते हुए हमला किया गया था. इस मामले में उत्पाद विभाग के चालक सहित एसआइ व महिला सिपाही जख्मी हो गये. इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी चालक को बेहतर इलाज लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. वहीं एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि फुल्लीडुमर थाना में 18 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गयी है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version