9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संझा गांव में जमीन विवाद के दौरान हथियारों का प्रदर्शन मामले में केस दर्ज

पुलिस के बयान पर 18 नामजद आरोपित सहित करीब ढाई दर्जन से अधिक लोगों पर केस

बांका/रजौन. प्रखंड क्षेत्र के संझा गांव में रविवार की दोपहर को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, हथियार का प्रदर्शन तथा सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस बलों के साथ बदतमीजी करने को लेकर दो पक्षों के डेढ़ दर्जन नामजद आरोपित सहित करीब ढाई दर्जन से अधिक लोगों पर एसआई रवि कुमार के बयान पर रजौन थाना में केस दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से मौके वारदात पर तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दर्ज केस में कहा गया है कि सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार श्रावणी मेला पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए क्षेत्र के दौरे पर थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि संझा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष हरवे हथियार के साथ मारपीट करने के लिए एकत्रित हुए हैं. उन्होंने इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार को दिया. सूचना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि दोनों पक्ष लाठी, डंडा, रॉड व राइफल से लैस होकर मारपीट कर रहे हैं. जब एसआई रवि कुमार वह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बीच बचाव कर मामला शांत करना चाहा तो दोनों पक्ष राइफल लेकर गोली फायर करते हुए मौके वारदात से फरार हो गया. वहीं लाठी डंडे से दोनों पक्ष भिड़ गये. बीच बचाव करने के दौरान इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों से उलझ गये और बदसलूकी करने लगे. किसी तरह लाठी डंडा छीनकर मामला शांत कराया तथा तीन व्यक्ति को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम विजय कुमार, धनंजय कुमार तथा विक्रम कुमार बताया है. इसी दौरान घटनास्थल से भागने वालों में संझा गांव के अमरजीत यादव, नंदलाल यादव, विष्णु देव यादव, गुड्डू यादव, मनोज यादव, ज्योतिष यादव, सुजालकोरामा गांव निवासी बिट्टू यादव व सिंटू यादव तथा संझा गांव के ही फूलो यादव, मुरारी यादव, किशन यादव, सैलो यादव, संजय यादव, अजय यादव, सचिन यादव एवं अज्ञात 10 से 15 लोग शामिल हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि घटना में सम्मिलित तीन आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें