Loading election data...

युवक के हत्या मामले में पत्नी के लिखित आवेदन पर चार के विरुद्ध मामला दर्ज

हत्या मामले में पत्नी के लिखित आवेदन पर चार के विरुद्ध मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:26 PM

दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है पूछताछ

प्रतिनिधि, बांका

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबटिया गांव के समीप टुघरो नदी के किनारे शुक्रवार को युवक की हुई हत्या मामले में मृतक के पत्नी कंचन देवी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाना में दर्ज प्राथमिकी में मृतक लालू बड़वायक की पत्नी ने कहा है कि मेरा पति कोलकाता में रह कर टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. गत माह वे कोलकाता से घर आया था और दो दिन बाद फिर से कोलकाता जाने वाला थे. इसी बीच गुरुवार की शाम बगल के दोस्त विनोद बड़वायक मेरे घर आया और कहा कि हम भी काम करने तुम्हारे साथ कोलकाता जायेंगे. जिसके बाद विनोद ने मेरे पति को अपना बाइक से घर पहुंचाने की बात कहते हुए साथ ले गया. देर रात में घर नहीं आने पर हम लोगों को लगा कि दोस्त के यहां पति रुक गया है. दूसरे दिन सुबह में टुघरो नदी स्थित पुल के नीचे स्थानीय लोगों ने देखा कि पति का बाइक व चप्पल पड़ा हुआ है. हल्ला सुनते ही परिजन के साथ मौके पर पहुंचे और पति की खोजबीन करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी. कुछ देर बाद पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पति का शव को पानी से बाहर निकाला. आगे उन्होंने कहा है कि मेरे पति को दोस्त विनोद बड़वायक, बिट्टू कुमार, इनोद कुमार एवं कैलाश कुमार ने घर पर बुलाकर साजिश के तहत गला दबाकर हत्याकर शव को नदी में फेंक दिया है. वहीं सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विनोद बड़वायक एवं कैलाश बड़वायक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. जबकि अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version