बाराहाट(बांका). प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भू-माफियाओं का कहर गरीबों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आखिरकार ऐसे लोगों के खिलाफ एक शख्स ने आवाज उठाने का साहस किया और मामला थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने बाराहाट के कुल आधे दर्जन लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन बेचने, अवैध रूप से दखल कब्जा करने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है मामला
बाराहाट निवासी श्रवण कुमार चौधरी पिता ब्रह्मांद चौधरी की एक कीमती जमीन पर भू-माफियाओं की कुदृष्टि पड़ी और इसमें शामिल कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से केवाला बनाकर उसे अपना बताना शुरू किया. दुस्साहस इतना कि उस जमीन पर हाल के दिनों में मिट्टी भराई शुरू कर दी गयी. जब श्रवण कुमार चौधरी को इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया जिसके बाद श्रवण कुमार चौधरी के मुताबिक इस मामले में शामिल विवेक कुमार साह पिता शंकर साह, रितिक रोशन पिता रघुनाथ चौधरी, रघुनाथ चौधरी पिता उपेंद्र चौधरी, अभिनव कुमार पिता विजय चौधरी, शंकर साह पिता स्व. महेंद्र साह ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही हथियार का भय दिखाकर 20 लाख रुपया की रंगदारी मांगी. मामले को लेकर श्रवण कुमार चौधरी थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने जमीन पर हो रहे कार्य को तत्काल बंद कराया. प्रभारी थाना प्रभारी राजू ठाकुर ने बताया कि जमीन विवाद के मामले को लेकर आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी गयी है. दोषी किसी भी हालत में बख्से नहीं जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है