ग्रुप लोन कर्मी के हत्या मामले में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज
ग्रुप लोन कर्मी के हत्या मामले में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज
-पुलिस ने पूछताछ के लिए चार युवक को लिया हिरासत में बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-बेलहर मुख्य मार्ग चक्काडीह चौक के समीप गत बुधवार की शाम ग्रुप लोन कर्मी अभिषेक कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के भाई राजीव रंजन कुमार द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मेरे भाई शहर स्थित उज्जीवन बैंक में ग्रुप लोन कर्मी के पद पर कार्यरत था. प्रतिदिन की तरह वे बुधवार को डाड़ा, देवदा व लीलागोड़ा गांव वसूली को लेकर गये हुए थे. जहां से लौटने के क्रम में चक्काडीह चौक के समीप पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिया. जिसे भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. वहीं मृतक के पास मौजूद एक बैंग व कंपनी का मोबाइल आदि भी गायब है. उधर पूरे मामले में एसडीपीओ विपीन बिहारी ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आगे उन्होंने बताया कि घटना के बाद सदर पुलिस ने चार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना के सभी बिंदू पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है