अमरपुर. थाना क्षेत्र के पछियारीचक रतनपुर गांव में बेटी की शादी के लिए घर में रखा नकदी व जेवरात आदि की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. उक्त गांव निवासी पीड़ित मुरारी दास ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी आगामी नौ जुलाई को होनी है. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटे थे. गत सोमवार की रात में खाना खाकर सपरिवार घर में सो गये. सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. कमरे में जाकर जांच किया तो पता चला कि बैग में रखा 65 हजार रुपया नकद, चांदी के जेवरात, मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान की चोरी हो गयी है. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए किसी तरह रूपये एवं सामान की व्यवस्था कर रहे थे. इसी बीच अज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक के साथ मारपीट का लॉकेट छीना, प्राथमिकी दर्ज
बेलहर. थाना क्षेत्र के कैलाशपहाड़ी अपनी नानी घर जा रहे सुईया थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी नीतीश कुमार के साथ बदुआ नदी पुल के पास कुछ लोगों ने मारपीट कर गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. मामले में पीड़ित नीतीश ने थाना में लिखित आवेदन देकर भोजपुर गांव के कैलाश पंडित सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपनी नानी घर कैलाशपहाड़ी में रहता हूं. 23 तारीख की देर रात साहबगंज से घर जाने के क्रम में भादवा नदी पुल के पास 5 अज्ञात लोग पूर्व से घात लगाकर बैठे थे, जो मुझे घेर कर मारपीट करने लगा तथा मेरे गले से सोना का लॉकेट एवं 550 रुपया छीन लिया. उक्त लोगों में मैंने एक व्यक्ति भोजपुर गांव निवासी कैलाश पंडित को पहचान लिया तथा अन्य को भी देखने के बाद पहचान लेंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.उदालखूंट स्कूल से चार बोरा चावल की चोरी
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत उदालखूंट गांव स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय के कमरे का ताला उखाड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस क्रम में चोरों ने एमडीएम का चार बोरा चावल चोरी कर ली. घटना के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप कुमार गुप्ता ने कटोरिया थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 25 जून मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. अंदर रखा चार बोरा चावल की चोरी कर ली गयी है. थाना में दिये गये आवेदन पर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष बिंदु देवी एवं सचिव जूली कुमारी ने भी हस्ताक्षर किये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है