चोर ने चिकित्सक के घर से लाखों मूल्य का जेवरात सहित नगदी उड़ाया.
घटना की जानकारी शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी को दी
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में चोरों ने एक डेंटल चिकित्सक के घर में घुसकर साढ़े तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना तब हुई जब डेंटल चिकित्सक व उसके परिवार के सभी सदस्य अपने कमरे में सोये हुए थे. सुबह जब नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला देखकर दंग रह गये. फिर जब जांच की तो पता चला उसके घर में चोरी हो गयी है. इसके बाद घटना की जानकारी शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के डेंटल चिकित्सक डॉ उमाकांत कुमार पिता स्व दीपनारायण दास अपने घर में सोये हुए थे. इसी बीच चोरों ने शातिराना अंदाज में उसके घर में घुस गया. जहां एक बक्से में रखा करीब तीन लाख पचास हजार का सोने चांदी का जेवरात, 10 हजार नगद सहित कई कीमती सामग्री चोरी कर लिया. घटना के वक्त डेंटल चिकित्सक सहित परिवार के सभी सदस्य घर में सोया हुआ था. इस घटना के बाद पीड़ित डेंटल चिकित्सक डॉ़ उमाकांत कुमार अपने मां रासो देवी के साथ रविवार को थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत पुलिस से करते हुए अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. तीन बच्चो की मां पति व पुत्र को छोड़कर प्रेमी संग फरार, पति ने पुलिस से की शिकायत. प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चौतरा गांव से तीन बच्चे की मां अपने ससुराल से पति व तीनो पुत्र को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गयी. घटना के बाद महिला के पति सहित परिवार के सदस्यों ने पहले तो काफी खोजबीन किये लेकिन जब महिला का कोई पता नहीं चला तो पीड़ित पति अपने तीनों पुत्र के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए पत्नी की बरामद की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के चौतरा गांव की एक महिला ने शादी के 15 साल बाद मोबाइल फोन पर ही रॉग नंबर से बात करते-करते एक युवक से दिल लगा ली. इसके बाद महिला को इश्क का खुमार इस प्रकार चढ़ा कि वे अपने ससुराल में तीन पुत्र व पति को छोड़कर रातो-रात प्रेमी के संग फरार हो गयी. जहां घटना के आठ दिन तक परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया जाता रहा. लेकिन जब महिला का कोई पता नहीं चला तो पीड़ित पति शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को लिखित रूप से देते हुए अपनी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताई कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है