सीसीडीसी ने किया कॉलेज का निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश
सीसीडीसी ने किया कॉलेज का निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश
बांका. टीएमबीयू के सीसीडीसी अतुल चंद्र घोष ने शुक्रवार को पीबीएस कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान सीसीडीसी द्वारा कॉलेज की हर गतिविधियों की जानकारी लेते हुए प्रबंधन को आवश्यक दिया निर्देश दिये गये. सीसीडीसी ने कहा कि कॉलेज की पठन-पाठन व्यवस्था सहित अन्य योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को दिया जाना है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही गयी. बताया जा रहा है इस दौरान कुछ मामलों में सीसीडीसी ने नाराजगी भी व्यक्त की. और मामले में प्राचार्य अरविंद कुमार साह व संबंधित अध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है