शहर के 23 स्थानों पर जल्द लगेगा चार-चार सीसीटीवी कैमरा
सीसीटीवी कैमरा के लग जाने से किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना पर अंकुश लगाया जा सकेगा
बांका. नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सभापति अनिल कुमार सिंह ने की. सर्वप्रथम गत बैठक की सम्पुष्टि की गयी. इसके बाद बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई एवं विद्युत राह बत्ती पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया. वहीं गर्मी के मौसम की शुरुआत होने के पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति में आने वाली समस्याओं को दूर करने पर विचार विमर्श कर संबंधित जेई को उक्त दिशा में पहल करने का निर्देश दिया गया. गत 30 नवंबर को नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा ऑनलाईन बैठक कर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं शहर में प्रेवश करने वाली मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. जिसका मुख्य उदे्श्य शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना था. सीसीटीवी कैमरा के लग जाने से किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना पर अंकुश लगाया जा सकेगा. इसको देखते हुए बैठक में उक्त बिंदू पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और अंतत: नगर परिषद क्षेत्र के 23 स्थानों पर चार-चार सीसीटीवी कैमरा लगाने पर सहमति बनी. जो आगामी तीन माह के अंदर पूर्णत: संचालित हो जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान कुछ पाषदों ने वाटर फॉगिंग वाहन व झाडू लगाने वाले वाहन की खरीद को लेकर इसका विरोध किया. कहा का पूर्व से खरीद किये हुए दर्जनों वाहन यू ही धूल फांक रहे है.उक्त वाहन का उपयोग नहीं हो रहा है. ऐसे में नये वाहन की खरीद करना उचित नहीं है. इस मौके पर उपसभापति डॉ. विनिता प्रसाद, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, सीटी मैनेजर पुरुषोत्म कुमार, वरीय लिपिक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के अलावे विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है