सीडीपीओ ने तरगच्छा व मोचनावरण आंगनबाडी केंद्रों का किया निरीक्षण
कटोरिया की सीडीपीओ वंदना दास ने प्रखंड क्षेत्र की तरगच्छा पंचायत अंतर्गत दो आंगनबाड़ी केंद्रों का गुरुवार को निरीक्षण किया.
पोषाहार, बच्चों की उपस्थिति व पोषण वाटिका का भी लिया जायजा, प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया की सीडीपीओ वंदना दास ने प्रखंड क्षेत्र की तरगच्छा पंचायत अंतर्गत दो आंगनबाड़ी केंद्रों का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने तरगच्छा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 व मोचनावरण आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बच्चों को दी जा रही पोषाहार सहित अन्य सभी सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी ली. उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया. साथ ही साफ-सफाई, खेलकूद सामग्री, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. तरगच्छा आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका गायत्री देवी व सहायिका जानकी देवी द्वारा बच्चों के बीच करायी जा रही खेल गतिविधि की सीडीपीओ ने काफी सराहना की. साथ ही अन्य सेविकाओं को भी प्रेरणा लेने की जरूरत बतायी. निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ के साथ महिला पर्यवेक्षिका रानी पिंकी भी मौजूद थी. सीडीपीओ वंदना दास ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि नौ बजे सभी एलएस व सेविकाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक कर निर्देशित किया जाता है. ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है