पीएम आवास के 36 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस, राशि लेने के बाद भी नहीं बनाये थे मकान
पीएम आवास के 36 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस, राशि लेने के बाद भी नहीं बनाये थे मकान
रजौन. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के 36 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है. ये सभी लाभुक रुपये लेकर भी आवास नहीं बनवा रहे थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन के कई नोटिसों के बावजूद जब इन्होंने मकान पूरा नहीं करवाया, तो बीडीओ ने इन ऐसे 36 लोगों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया है. इस संबंध में बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि इन लोगों को वर्षों पूर्व ही पीएम आवास योजना के तहत आवास निर्माण करने के लिए राशि मिली थी, लेकिन अब तक इनका मकान पूरा नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर मकान नहीं बनाने वाले लाभुकों की खैर नहीं है. वैसे लाभुक जिनको उजला नोटिस एवं लाल नोटिस देने के बावजूद आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, उनके विरुद्ध नीलाम पत्र दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि आवास पूर्ण कराने के लिए वे खुद लगातार लाभुकों के घर-घर जाकर आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैैं. इसके बावजूद कई लाभुकों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. बताया कि बार-बार कहने के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों की सूची तैयार कर पहले उजला नोटिस फिर बाद में लाल नोटिस भेजा गया. इसके बावजूद लाभुकों के द्वारा आवास पूरा नहीं किया गया. ऐसे में इनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया है. अगर जल्द इन लोगों ने मकान नहीं बनवाये, तो प्रशासन के जरिये राशि वापस लेने की कार्रवाई होगी. इस स्थिति में लाभुकों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है