बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन डिलीवरी का किया गया शुभारंभ
सिजेरियन डिलीवरी करने से ग्रामीण महिलाओं को काफी आसानी होगी
प्रतिनिधि बाराहाट. बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एस एस दास के द्वारा सिजेरियन डिलीवरी कराया गया. गर्भवती महिलाओं के द्वारा बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध होने से खासकर गरीब तबके के लोगों को बहुत ही सहुलियत होगी. अब किसी प्राइवेट क्लीनिक या दलाल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. अब सब कुछ सुविधा सरकार के द्वारा सरकारी अस्पतालों में मुहैया करायी जा रही है. इसको लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन डिलीवरी करने से ग्रामीण महिलाओं को काफी आसानी होगी. अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि जितने भी सरकारी अस्पताल हैं खासतौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां-जहां है वहां पर धीरे-धीरे सिजेरियन डिलीवरी भी होने लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है