20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभाषण नदी छठ घाट पर तैयारियों का चेयरमैन ने किया निरीक्षण

चेयरमैन सपना शिवानी ने कहा कि हमारे देश भारत की सबसे बड़ी खुबसूरती छठ महापर्व है.

-सफाई, सजावट, चेंजिंग रूम, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था का निर्देश कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत की चेयरमैन सपना शिवानी व कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार ने मंगलवार को दरभाषण नदी छठ घाट पर तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में छठ घाट पर समुचित साफ-सफाई, मेढ़ निर्माण, सजावट, रोशनी की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, मेडिकल टीम की तैनाती आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चेयरमैन ने जानकारी ली. साथ ही उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. चेयरमैन सपना शिवानी ने कहा कि हमारे देश भारत की सबसे बड़ी खुबसूरती छठ महापर्व है. यह बिहार राज्य की तो संस्कृति बन चुकी है. छठ पूजा में सिर्फ उगते सूर्य को ही नहीं पूजा जाता, बल्कि डूबते सूर्य की भी पूजा व उपासना की जाती है. लोक आस्था का यह महापर्व वैदिक कालों से ही चला आ रहा है. छठ घाटों पर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, उपचेयरमैन प्रतिनिधि फकरे आलम, वार्ड पार्षद उदय कुमार गुप्ता व मासूक अंसारी के अलावा राजाराम भगत, संतोष केशरी, सत्येंद्र सिंह, कुंदन गुप्ता, पंकज गुप्ता, ठाकुर कुंदन सिंह, अजीत केशरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें