केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में भेलवा को हराकर चांदन चैंपियन

एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चार रनों से हुई जीत

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:00 PM

-एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चार रनों से हुई जीत कटोरिया. कटोरिया हाइस्कूल मैदान पर रविवार को कटोरिया प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ.आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में कलाम-एलेवन भेलवा टीम को चार रनों से पराजित कर चांदन की टीम ने चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मुख्य अतिथि दीपक चौधरी, आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सह शकुंतला ज्वेलर्स के प्रोपराइटर रितेश कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष अभिषेक व रंजीत गुप्ता ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिया. विजेता टीम के कप्तान दिलीप शर्मा को चैंपियन ट्राॅफी व पांच हजार एक रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया. उपविजेता भेलवा टीम के कप्तान मो कलाम को रनर ट्रॉफी व पच्चीस सौ एक रुपये का पुरस्कार दिया गया. फाइनल मुकाबला चांदन बनाम भेलवा टीम हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन की टीम ने 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 52 रन बना सकी. जवाबी पारी में भेलवा की टीम 5 विकेट खोकर 48 रन ही बना पायी. मैन ऑफ दी मैच विजेता चांदन टीम के प्रभात कुमार को दिया गया. उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. मैन ऑफ दी सीरीज उपविजेता भेलवा टीम के भोलू को दिया गया. बैस्ट बॉलर सचिन एवं बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार भोलू को मिला. मैच में अंपायर की भूमिका खुर्शीद, बादशाह, सैफुल व रूपम ने निभायी. स्कोरिंग आदित्य एवं कॉमेंट्री गौरव व सैफुल ने की. आयोजन को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष रितेश ठाकुर, उपाध्यक्ष अभिषेक, रंजत गुप्ता, सगीर रहमान, पिंटू कुमार दास, तौफिक, कृष्णा, सचिन, राजा खान, राजा सिंह, मोनू, विवेक, मुकेश, महेश आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version