22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ चंगेरी का युवक गिरफ्तार, वाहन जब्त

बौंसी बाजार के गुड़िया मोड़ के समीप छापेमारी

बौंसी.

दुमका- भागलपुर मुख्य मार्ग पर बौंसी बाजार के गुड़िया मोड़ के समीप बौंसी पुलिस के द्वारा करीब 11 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुड़िया मोड़ के समीप गुप्त सूचना पर एक संदिग्ध हीरो ग्लैमर बाइक को रोककर उसकी जांच करायी गयी तो उसके सीट के नीचे एवं डिक्की में अलग-अलग ब्रांडों के 10.69 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पूछताछ में बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव निवासी राम भज्जू शर्मा के पुत्र गोविंद शर्मा ने बताया कि उक्त शराब झारखंड से खरीद कर शादी समारोह में पीने के लिए ले जा रहे थे. बताया गया कि शराब तस्करी के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला मोटरसाइकिल भी चोरी का है. मामले में उक्त युवक पहले भी जेल जा चुका है. पूछताछ की जा रही है. मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुत्र ने वृद्ध माता-पिता को पीटकर किया जख्मी

फुल्लीडुमर.

थाना क्षेत्र के गनोरा गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने वृद्ध माता-पिता को पीटकर जख्मी कर दिया. गांव के मुनेश्वर प्रसाद महतो व उनकी पत्नी शारदा देवी जख्मी हालत में थाना पहुंच गये, जहां पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल भेज दिया. जख्मी दंपती ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र राजकुमार उर्फ सुमन कुमार ने मारपीट कर दोनों को घर से बाहर निकाल दिया. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि फिलवक्त मामले का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें