25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में भी गूंज रहा छठी मइया के गीत, पांच महिला व दो पुरुष बंदी उपवास पर

प्रति वर्ष की भांति इस बार भी यहां बंदियों के माध्यम से छठ पर्व मनाया जा रहा है.

-जेल प्रशासन की ओर से साड़ी, धोती सहित अन्य पोशाक के साथ उपलब्ध कराये गये पूजन सामग्री बांका: लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय (कद्दू-भात) के साथ मंगलवार को प्रारंभ हो गया है. इस महापर्व को लेकर पूरा जिला ही छठमय हो गया है. शहर से लेकर गांव-गांव में छठी मइया की अराधना शुरु हो गयी है. इस कड़ी में मंडल कारा बांका में भी छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी यहां बंदियों के माध्यम से छठ पर्व मनाया जा रहा है. इस बार कुल सात छठ व्रती हैं, जिसमें पांच महिला व दो पुरुष बंदी छठ पर्व के लिए उपवास पर हैं. जेल अधीक्षक के निर्देश पर सहायक अधीक्षक रामनंदन पंडित ने महिला छठ व्रतियों को नयी साड़ी व पुरुष बंदी छठ व्रतियों को धोती, गमछा, गंजी इत्यादि वितरित किया है. साथ ही सभी के लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था भी की गयी है. कद्दू-भात का प्रसाद पूरे जेल में बांटा गया. बुधवार को खरना का भी प्रसाद वितरित किया जायेगा. जेल परिसर में ही छोटे से हाॅज को छठ घाट के रूप में परिवर्तित किया गया है. इसे आकर्षक ढंग से रंग-रोगन के साथ सजाया गया है. छठ पर्व से संबंधित आकृति और श्लोगन भी उकेरे गये हैं.

छठव्रतियों के नाम

पुतुल देवी, दोपदी देवी, राजो देवी, सरिता देवी, रिंकू देवी, सुनिल पुझार व पवन सिंह.

—————–

कहते हैं अधिकारी

लोक आस्था का महापर्व छठ मंडल कारा बांका में भी धूमधाम व श्रद्धा-भाव के साथ मनाया जा रहा है. सभी बंदी छठ व्रतियों को कपड़ा व पूजन सामग्री मुहैया करा दिया गया है. छठ को लेकर जेल का भी वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. छठ व्रतियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखने का निर्देश भी दिया गया है.

आशीष रंजन, जेल अधीक्षक, मंडल कारा, बांका.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें