किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण
किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण
By Prabhat Khabar News Desk |
May 31, 2024 11:32 PM
किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण, चार बाल बंदी चिह्नित
न्यायाधीश ने जेल की पूरी व्यवस्था पर जताया हर्ष
प्रतिनिधि, बांका
किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश अश्विनी कुमार ने शुक्रवार को मंडल कारा बांका का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय के साथ जेल के विभिन्न पुरुष वार्ड, महिला वार्ड और तरुण वार्ड का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान बंदियों से उन्हें मिलने वाली सुविधाएं व उनकी समस्याओं के संदर्भ में पूछा गया. सभी बंदी ने सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की. साथ ही उन्होंने बंदियों को कहा कि किसी भी बंदी को केस-मुकदमा से संबंधित शिकायत हो तो वे बताएं, उन्हें सरकारी स्तर पर सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से अधिवक्ता भी उपलब्ध कराये जाते हैं. उन्होंने तरुण वार्ड का निरीक्षण करते हुए चार बाल बंदी को चिह्नित किया. साथ ही इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों बाल बंदियों को संप्रेषण गृह भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही. प्रधान न्यायाधीश ने जेल प्रांगण के निरीक्षण के बाद काफी संतुष्टि व्यक्त की. कहा कि जेल परिसर पूरी तरह साफ-सुथरा व व्यवस्थित पाया गया. स्मार्ट क्लास से भी प्रभावित हुए. स्मार्ट क्लास में कई बंदी शिक्षा ग्रहण करते दिखे. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधि का संचालन एक बेहतर पहल है, इसे निरंतर जारी रखा जाय और नये-नये बंदी छात्रों को भी इससे जोड़ा जाये. जेल प्रशासन की ओर से बताया कि स्मार्ट क्लास में नियमित कक्षा संचालित होती है. इसके साथ साक्षरता, योगा, संगीत, उम्मीद रेडियो सहित अन्य सकारात्मक कक्षाएं और कार्यक्रम यहां प्रतिदिन आयोजित होती है. इस मौके पर सहायक जेल अधीक्षक राम नंदन पंडित, पीएलवी राजेश कुमार, छतीश कुमार सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है