मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लाभुक एक अगस्त से करें आवेदन

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण की शुरुआत जिले में हो गयी है. मुख्यालय अधिसूचना के आलोक में जिला परिवहन विभाग के माध्यम से तय कार्यक्रम के अनुसार कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:40 PM

बांका. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण की शुरुआत जिले में हो गयी है. मुख्यालय अधिसूचना के आलोक में जिला परिवहन विभाग के माध्यम से तय कार्यक्रम के अनुसार कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, एक अगस्त से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यह आवेदन 25 अगस्त तक लिया जायेगा. आवेदन के अनुसार, वरीय सूची का निर्माण 27 अगस्त तक किया जायेगा. जबकि, सूची का कोटिवार अंतिम अनुमोदन डीएम की अध्यक्षता वाली चयन समिति पांच सितंबर को करेगी. अनुदान प्राप्ति के लिए 11 सितंबर से आवेदन लिया जायेगा. आवेदन प्राप्ति के साथ सात दिनों के अंदर अनुदानित राशि पांच लाख रुपये सीधे लाभुक के खाते में भेज दी जायेगी. इन राशि से आवेदक को बस खरीदनी है. यह योजना प्रखंड से जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए परिवहन की बेहतर व्यवस्था देने के लिए उद्देश्य से बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version