पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, घर में पसरा मातम

प्रखंड क्षेत्र के मझगायं-डरपा पंचायत के पत्तीचक गांव में एक निर्माणाधीन पुलिया के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पत्तीचक गांव निवासी प्रमोद यादव का द्वितीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 10:08 PM

रजौन. प्रखंड क्षेत्र के मझगायं-डरपा पंचायत के पत्तीचक गांव में एक निर्माणाधीन पुलिया के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पत्तीचक गांव निवासी प्रमोद यादव का द्वितीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप की गयी है. मृतक के पिता ने बताया कि घर के पास एक पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान पुलिया के बगल में बने गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने से गड्ढा अत्यंत खतरनाक हो गया था. इसी गड्ढे में पैर फिसलने से सौरभ जा गिरा. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था. जिसके चलते घटना की जानकारी नहीं मिली. थोड़ी देर बाद खोजबीन के बाद घर वालों सहित ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बालक को गड्ढे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी रजौन पुलिस को मिलने के बाद अपर थानाध्यक्ष ऋषिराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इधर इस घटना के बाद मृतक की मां अहिल्या देवी, पिता प्रमोद यादव के अलावे अन्य दो भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में अंचल अधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर घटना का जांच किया जायेगा. जांच के बाद आगे की कार्यवाही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version