12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्डे में डूबने से बालक की मौत

परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गयी

बांका. सदर थाना क्षेत्र के छोटी ढाका गांव में पानी भरे गड्डे में डूबने से सात वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. इसको लेकर मृतक के नाना अरुण यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम से ही उनका नाती शिवम कुमार पिता विष्णु यादव घर से लापता हो गया था. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. बुधवार की सुबह पानी भरे गड्डे से बालक का शव बाहर निकाला गया. मामले की सूचना थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. 2. फरार नामजद आरोपी गिरफ्तार बांका. एससीएसटी थाना में दर्ज एक मामले के नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन राम ने बताया कि गत जून माह में कामदेवपुर गांव निवासी अजय कुमार पंडित के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज हुआ था. जिस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर करते हुये उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 3. आपसी विवाद में वृद्ध महिला जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र के पिंडरौन गांव में आपसी विवाद में एक वृद्ध महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित उषा देवी का विवाद बगल के चंदन यादव के साथ चल रहा था. बुधवार को मामला इतना बढ़ गया कि चंदन यादव व उनकी पत्नी कौशल्या देवी के द्वारा महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी महिला ने थाना पहुंचकर मामले का आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 4. वारंटी गिरफ्तार बांका. सदर थाना क्षेत्र के मंजियारा गांव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के द्वारा उक्त गांव के पांचू पोद्दार के विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 5. कटोरिया बस स्टैंड से दो चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले बांका. शहर के कटोरिया बस स्टैंड से मंगलवार को स्थानीय लोगों ने दो चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा दो लोगों को कटोरिया बस स्टैंड में मारपीट किया जा रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेजा गया. जहां दोनों को मुक्त कराया गया और हिरासत में लेकर थाना लाया गया. पूछताछ में पता चला कि अलीगंज निवासी सिट्टू कुमार व करहरिया निवासी अनुराग कुमार के द्वारा टेंट हाउस का फंखा चोरी कर बेचने जा रहा था. इसी दौरान टेंट हाउस के मालिक के द्वारा दोनों को पकड़ लिया और धुनाई कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें