Loading election data...

प्राइवेट स्कूल वैन के धक्के से बालक गंभीर रूप से हुआ घायल

बच्चे ने उसे खेल-खेल में ही अचानक सड़क की तरफ धकेल दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:57 PM

-अलग-अलग बाइक दुर्घटना में शिक्षक व राजस्व कर्मचारी भी हुए जख्मी कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत राधानगर-टिटहीवरण मार्ग पर शुक्रवार को एक प्राइवेट स्कूल के ओमनी वैन के धक्के से एक बालक जख्मी हो गया. दुर्घटना में टिटहीवरण गांव निवासी डोमन यादव का ग्यारह वर्षीय पुत्र उचित कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया. परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी बालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार किया. टिटहीवरण गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उचित कुमार टिटहीवरण स्कूल से अन्य साथियों के साथ पैदल घर लौट रहा था. तभी एक बच्चे ने उसे खेल-खेल में ही अचानक सड़क की तरफ धकेल दिया. जिससे वह राधानगर की तरफ से आ रही प्राइवेट स्कूल वैन की चपेट में आ गया. जख्मी बालक का रेफरल अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं दूसरी ओर दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में एक शिक्षक व एक राजस्व कर्मचारी जख्मी हो गये. कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर डांड़ीपर मुहल्ला के समीप बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से बाइक चालक सह शिक्षक मो मुंतसिर आलम जख्मी हो गये. धोरैया निवासी जख्मी शिक्षक मूल रूप से प्रोन्नत मध्य विद्यालय सुपाहा में पदस्थापित हैं. लेकिन विद्यालयों में चल रहे अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कारण प्रोन्नत मध्य विद्यालय हेंठतेलंगवा में उनकी प्रतिनियुक्ति हुई है. बाइक द्वारा स्कूल जाने के दौरान वे दुर्घटनाग्रस्त हो गये. वहीं कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर विश्वकर्मानगर गांव के समीप हुई बाइक दुर्घटना में चांदन अंचल के एक राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार ठाकुर जख्मी हो गये. मुंगेर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत कल्लूवाड़ा गांव निवासी कांति प्रसाद ठाकुर के 61वर्षीय पुत्र सह राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार ठाकुर धनुवसार पंचायत में एक भूखंड की जांच कर वापस चांदन प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे. विश्वकर्मानगर के समीप बाइक के सामने आए कुत्ता को बचाने में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे राजस्व कर्मचारी बुरी तरह से चोटिल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी राजस्व कर्मचारी का प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version