Loading election data...

जिलेबिया मोड़ स्थित मार्गीय सुविधा में बालक कांवरिया का मना बर्थ-डे

यूपी के सिद्धार्थनगर के कांवरिया को लौटाया गया ऑटो में छूटी मोबाइल

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:15 PM

-यूपी के सिद्धार्थनगर के कांवरिया को लौटाया गया ऑटो में छूटी मोबाइल कटोरिया. श्रावणी मेला में कांवरिया पथ से बाबाधाम की यात्रा के क्रम में श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं, जिन्हें सूचना केंद्रो पर प्रतिनियुक्त प्रचारक लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से खोए हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजन से मिला रहे हैं. जिसमें अस्थायी थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिलेबिया मोड़ स्थित मार्गीय सुविधा केंद्र में विश्राम के लिए रूके बालक कांवरिया के परिजनों ने जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की. जिसमें कर्मियों द्वारा सहयोग किया गया और बच्चे का बर्थ-डे अच्छे ढंग से सेलिब्रेट किया गया. बच्चे के माता-पिता ने सभी कर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. वहीं यूपी के सिद्धार्थनगर के कांवरिया दिलीप विश्वकर्मा की ऑटो में छूटे हुए मोबाइल को चालक द्वारा जिलेबिया सूचना केंद्र पर जमा दिया गया था. मोबाइल में पापा के नाम से सेव नंबर पर कॉल करके कांवरिया दिलीप विश्वकर्मा को मोबाइल सही सलामत वापस कर दिया गया. भैरोपुर कोल्हुआ स्थित अस्थायी थाना में मोटरसाइकिल गस्ती दल द्वारा असम के कांवरिया मेघनाथ घोष को मोबाइल वापस किया गया. गुरूवार को हजारीबाग की कांविरया ललिता देवी अपने पति मनोज राणा से बिछड़ गयी थी. जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र की मदद से ललिता देवी को अपने पति से मिला दिया गया. वहीं सुपौल के कांवरिया संजय सरदार को जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र, कोलकाता के कांवरिया दुर्गा साव को कटोरिया सूचना केंद्र, सिद्धार्थनगर के कांवरिया लालचंद को जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र, बेतिया के कांवरिया अर्जुन यादव को सुइया सूचना केंद्र, रायगढ़ की कांवरिया भानो देवी को जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र एवं सीवान के पंकज कुमार को अबरखा सूचना केंद्र की सहायता से उनके परिजनों से मिलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version