लखनोडीह पंचायत में बाल विवाह पर लगायी रोक
धावा दल ने बाल विवाह को रोका
बांका. सदर प्रखंड के लखनोडीह पंचायत में रविवार को धावा दल ने एक बाल विवाह को रोक दिया. गुप्त सूचना के आधार पर धावा दल ने कार्रवाई की. जिसमें उड़ान परियोजना के समन्वयक सुधांशु शेखर, पंकज कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य बुरहान कौशर, अभिजीत कुमार सहित सदर पुलिस शामिल थी. बीडीओ सह बाल विवाह निषेध अधिकारी चंदन कुमार ने कहा, बाल विवाह से बच्चों के अधिकारों में हनन होता है. कानून के तहत बाल विवाह एक अपराध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है