दोखड़ी गांव के बच्चों को मिली बाल अधिकारों की जानकारी
बच्चों व उनके अभिभावकों को बाल अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा व बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना है.
-बाल अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा व बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति किया जागरूक
कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के बड़वासनी पंचायत स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय दोखड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को उनके बाल अधिकारों व सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई. यह कार्यक्रम उड़ान परियोजना, डीएचइडब्ल्यू (डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन) व चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों व उनके अभिभावकों को बाल अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा व बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना है. बच्चों को उनके अधिकारों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व हिंसा से मुक्ति के महत्व को सरल व प्रभावी तरीके से समझाया गया. चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि कौशल कुमार ने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के महत्व व उपयोग की जानकारी दी. ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मदद प्राप्त की जा सके. डीएचइडब्ल्यू के जिला समन्वयक राज अंकुश ने महिला हेल्पलाइन 181 व आपातकालीन सेवा 112 के उपयोग के महत्व को समझाते हुए इसके लाभों को साझा किया. इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सामूहिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला. जिससे उन्होंने बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता व जिम्मेदारी को महसूस किया. उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक सुधांशु शेखर ने इस आयोजन के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों व उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में सहायक साबित होते हैं. उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करते हैं. इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों को भी बाल अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है