11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रांकन व शंखनाद प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को किया सम्मानित

मंदार महोत्सव के मौके पर बुधवार को महोत्सव मंच से लायंस क्लब ऑफ बौंसी के द्वारा चित्रांकन एवं शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बौंसी. मंदार महोत्सव के मौके पर बुधवार को महोत्सव मंच से लायंस क्लब ऑफ बौंसी के द्वारा चित्रांकन एवं शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दोनों प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान सीनियर व जूनियर ग्रुप बनाया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार अद्वैत मिशन की सिद्धि स्नेह, द्वितीय पुरस्कार एसबीपी के सूर्यांश पांडेय एवं तृतीय पुरस्कार अद्वैत मिशन के प्रिंस राज को मिला. जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार न्यासा कुमारी माउंट फोर्ड स्कूल, द्वितीय पुरस्कार यस कुमार एमके पब्लिक स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार आदिश्री परमेश्वर लाल खेमका की छात्राओं को दिया गया. शंखनाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रियांशु झा अद्वैत मिशन, द्वितीय पुरस्कार ऋषभ राज, परमेश्वर लाल खेमका एवं तृतीय पुरस्कार तन्नू प्रिया, जिसने स्वतंत्र प्रतिभागी के रूप में भाग लिया था उन्हें दिया गया. कार्यक्रम के कॉओर्डिनेटर लॉयन राजीव कुमार सिंह एवं लॉयन अमित सिन्हा थे. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लॉयन संजीव कुमार साह, शारदा रंजन झा, रितेश रंजन, धनंजय प्रसाद साह, किशोर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

स्वच्छ गांव स्वच्छ शहर का संदेश दे रहा रेत पर बनी आकृति

बौंसी. मंदार महोत्सव में मंच के ठीक बगल में रेत कलाकार मधुरेंद्र के द्वारा बालू की बनायी गयी कलाकृति को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां लोग तस्वीर खींचने के साथ-साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रेत पर स्वच्छ गांव स्वच्छ शहर की कलाकृति करने के साथ-साथ महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन को भी दिखाया गया है. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश रेत के माध्यम से दिया गया है. 10 टन बालू के रेत पर यह कलाकृति की गयी है. मंदार महोत्सव का उद्घाटन जिला के प्रभारी सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें