बांका: कार्य स्थल पर महिला कर्मी व अधिकारी को परेशानी न हो और बेहतर कार्य संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत समाहरणालय परिसर स्थितआपूर्ति श्रृखला भवन में पालनाघर का उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने किया. डीएम ने महिला पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यालय अवधि के दौरान भी पदाधिकारीयों व कर्मियों को अपने छोटे बच्चों से अब दूर रहना नहीं पड़ेगा. उन्हें बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं रहेगी. उनके बच्चों की देखभाल व मनोरंजन के उद्देश्य से ही पालनाघर का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को जिलाधिकारी ने गोद में उठाकर टॉफी व अन्य उपहार भी दिया. साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से अपील किया गया कि कार्यालय अवधि के दौरान इस पालनाघर का उपयोग अपने बच्चों की देखभाल और मनोरंजन के लिए कर सकते हैं. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता अनिरुद्ध पांडे, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता वंदना सिन्हा, आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रेणू कुमारी, डीपीएम राजीव रंजन, बांका सीओ प्रियंका कुमारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है