जेठौर ककरिया में जमीन विवाद के बीच कर्मा पूजा करने से बच्चों को रोका, मारपीट
बाराहाट थाना क्षेत्र के जेठोर ककरिया गांव में शनिवार को कर्मा पूजा से बच्चों को रोकने के बाद हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गयी
प्रतिनिधि बाराहाट. बाराहाट थाना क्षेत्र के जेठोर ककरिया गांव में शनिवार को कर्मा पूजा से बच्चों को रोकने के बाद हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. बताया जा रहा है कि सभी आपस में रिश्तेदार हैं और विवाद के पीछे पूर्व से पारिवारिक जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. शनिवार को विवाद उस वक्त बढ़ गया जब परिवार के बच्चे पैतृक संपत्ति वाली जगह पर एकजुट होकर पूजा के लिए तैयारी कर रहे थे. जिसमें से दो बच्चों को वहां पर पूजा करने से मना किया. इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. इस मामले में विमल यादव ने पिंटू यादव, संजीव यादव, विवेक यादव, कृष्णदेव यादव, चमन लाल यादव सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है. कहा है कि सभी लोगों ने पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद की आड़ में मारपीट की. मारपीट की इस घटना में एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा मौखिक सूचना दी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ित पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत देने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है