ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से जिले के 137 निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बच्चे होंगे नामांकित
एक जुलाई तक विभिन्न विद्यालयों के लिए बच्चे भर सकते हैं ऑनलाइन फार्म
-एक जुलाई तक विभिन्न विद्यालयों के लिए बच्चे भर सकते हैं ऑनलाइन फार्म बांका. शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत सभी निजी विद्यालयाें में कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. यह आवेदन ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया जा रहा है. वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदन लेने की तिथि को बढ़ाते हुए अब एक जुलाई तक कर दी है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. विभागीय सूचना के अनुसार, एक जुलाई तक छात्र का पंजीयन ज्ञानदीप पोर्टल पर होगा. तीन जुलाई को ऑनलाइन स्कूल का आवंटन कर दिया जायेगा. जबकि, चयनित छात्रों का सत्यापन व प्रवेश पांच जुलाई से 15 जुलाई तक होगा. शिक्षा अधिकार के तहत इसका लाभ लेने के लिए लगातार फार्म भरा जा रहा है. लेकिन, इसके लिए बेहतर प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. बिहार शिक्षा परियोजना के मुताबिक जिले में प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालयों की संख्या 137 हैं. हालांकि, पंजीयन के अनुसार इसमें विद्यालयों की संख्या में वृद्धि संभव है. निजी स्कूलों में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया नये सत्र 2024-25 में ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्टर्ड जिले के 137 प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों के नामांकन के लिए धरातल पर प्रचार-प्रसार का निर्देश मुख्यालय से दिया गया है. खासकर निजी विद्यालयों को इसके प्रति जागरूक करने की बात कही गयी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होते ही नजदीकी विद्यालय का आवंटन की कोशिश रहेगी, ताकि आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. यहां बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी. शिक्षा विभाग इसके खर्च की पूरी वहन करेगा. ज्ञात हो यह नियम लंबे समय से लागू है, परंतु इसका शतप्रतिशत पालन कम ही होता है. अब नयी व्यवस्था के तहत इसमें बदलाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जिले में प्रखंडवार प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों की संख्या अमरपुर- 16 बांका – 28 बाराहाट- 07 बौंसी- 12 बेलहर- 08 चांदन- 13 धोरैया- 05 कटोरिया- 14 फुल्लीडुमर- 08 रजौन- 14 शंभुगंज- 12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है