पहली बार तिरंगे की रोशनी से पटा शहर
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर सहित पूरे नगर पंचायत अपने नये रूप में दिखा.
प्रीतम कुमार, अमरपुर. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर सहित पूरे नगर पंचायत अपने नये रूप में दिखा. अमरपुर को नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार तिरंगे की रोशनी से पूरा शहर आजादी के रंग में जगमग कर रहा था. लोग रात देर तक आकर्षक लाइट से चमक रहे शहर को निहारते रहे एवं अपने मोबाइल फोन में यादगार क्षणों को कैद करते दिखें. नगर पंचायत के चेयरमैन रीता साह सहित सभी वार्डो के वार्ड पार्षद की पहल पर शहर सहित सभी वार्डों में जगह-जगह बिजली पोल आदि में तिरंगे लाइट की व्यवस्था की गयी है. नपं चेयरमैन ने बताया कि शहर समेत पूरे नपं क्षेत्र को सजाने-संवारने का मेरा पहला कर्तव्य है. कहा कि अब वह दौर गुजर गया. अब यहां तरक्की का दौर है. क्षेत्र में अमन व खुशहाली है. हमारी सोच बदल रही है, क्षेत्रवासी खुद में नयी ऊर्जा महसूस कर रहे हैं. क्षेत्र की प्रगति तथा लोगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर प्रशासन कटिबद्ध है. नपं अमरपुर को खूबसूरत बनाया जा रहा है. जल्द इसको न केवल व्यवसायिक बाजार बल्कि जिले का सब से खूबसूरत शहरों में गिना जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है