सिविल सर्जन ने डायरिया पीड़ित गांव का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी
बेलहर. बांका सिविल सर्जन डा. अनीता कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के बहोरना पंचायत अंतर्गत डायरिया से पीड़ित गांव रामनगर ताराटांड़ पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सीएस पीड़ित परिवार से मिले तथा डायरिया होने के कारण का पता लगाया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार लगातार चार-पांच दिनों से रामनगर ताराटांड़ गांव के एक परिवार में डायरिया से लगभग एक दर्जन लोग बीमार हो गये थे. जिसमें एक की मौत घर में स्थानीय चिकित्सक से इलाज के क्रम में तथा दूसरे की मौत प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराने के दौरान हो गयी थी. इसके बाद ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी और गांव पहुंचकर सभी परिवार का स्वास्थ्य जांच किया. जिसमें 6 लोगों को मंगलवार को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिसका इलाज अब तक जारी है. वहीं बुधवार को घटना की सूचना पर जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश सिविल सर्जन को दिये. जिस पर सिविल सर्जन गांव पहुंची और बारीकी से जांच किया. जांच के बाद उन्होंने बताया कि गांव एवं पीड़ित परिवार के घर के आसपास काफी गंदगी फैली हुई है. गंदगी के कारण दूषित पेयजल एवं दूषित भोजन से डायरिया फैलने का आशंका जतायी जा रही है. जिस पर परिजन एवं आसपास के लोगों को साफ- सफाई करने एवं गरम खाना खाने तथा गर्म पानी पीने की सलाह दी. वहीं बीडीओ को भी गांव में सफाई कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन के गांव निरीक्षण के पूर्व बीडीओ कुमार सौरभ के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक भारत भूषण चौधरी के साथ स्वास्थ्य कर्मी की एक टीम ने भी गांव पहुंचकर हर एक बिंदु पर जांच किया तथा पूरे गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़ाकाव करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है