तय समय पर सीएमआर आपूर्ति नहीं करने पर नौ पैक्स अध्यक्षों को स्पष्टीकरण

संतोषजनक नहीं मिलने व जांच में दोषी पाये जाने पर सभी के विरुद्ध धान गबन की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करायी जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 7:11 PM

– समय पर सीएमआर आपूर्ति के निर्देश की अवहलेना पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की तैयारी बांका. तय समय पर सीमएआर आपूर्ति नहीं करने पर जिले के नौ पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधककारिणी सदस्यों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आबदीन अंसारी ने बांका प्रखंड के करमा, बेलहर के साहेबगंज, चांदन के दक्षिणी कसबावसीला, फुल्लीडुमर के पथड्डा, कटोरिया के बड़वासिनी, धोरमारा, देवासी, शंभुगंज के वैदपुर व धेारैया प्रखंड के अहिरो पैक्स अध्यक्ष के साथ-साथ प्रबंधकारिणी सदस्यों से स्पष्टीकरण तलब किया है. स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अंदर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने व जांच में दोषी पाये जाने पर सभी के विरुद्ध धान गबन की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करायी जायेगी. पांच साल तक के लिए अध्यक्ष सहित प्रबंध समिति के सदस्यों को चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जायेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक, बीते वर्ष खरीफ मौसम में धान खरीद की गयी थी. लेकिन, इन पैक्सों ने निर्धारित समय-सीमा 31 जुलाई तक धान खरीद के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति एसएफसी में नहीं किया. हाल में भी 31 अगस्त तक सीएमआर आपूर्ति के लिए समय-सीमा बढ़ाया गया, परंतु 30 अगस्त तक इन पैक्सों ने सीएमआर जमा नहीं किया है. इन पैक्सों के पास 229.325 एमटी सीएमआर के रुप में अवशेष है.

इन पैक्सों के पास सीएमआर सीमएआर है अवशेष

प्रखंड पैक्स अवशेष सीएमआर बांका करमा 52.545 एमटी बेलहर साहेबगंज 14.836 एमटी चांदन दक्षिणी कसवावसीला 27.130 एमटी धोरैया अहिरो 62.191 एमटी फुल्लीडुमर पथड्डा 2.759 एमटी कटोरिया बड़वासिनी 7.373 एमटी कटोरिया देवासी 19.439 एमटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version