बच्चों को साथ रखने को लेकर सौतन के बीच झड़प, मामला पहुंचा थाना

बच्चों को साथ रखने को लेकर सौतन के बीच झड़प, मामला पहुंचा थाना

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 11:41 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में बच्चों को साथ रखने की विवाद को लेकर दो सौतन आपस में भीड़ गयी. मामला बिगड़ता देख दोनों सौतन अपने पति के साथ थाना पहुंच गयी. थाना परिसर में महिला का पति मनोज पंडित ने बताया कि उनकी पहली शादी 2004 में खुशबू कुमारी के साथ हुई थी. विवाह के बाद उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हुई. तब उनकी पत्नी खुशबु कुमारी ने 2016 में उसकी दूसरी शादी रेणू कुमारी के साथ करा दिया. जिसके बाद दूसरी पत्नी से दो पुत्र की प्राप्ति हुई. जिसमें बड़ा पुत्र कृष कुमार व दूसरा आयुष कुमार है. दस दिन पूर्व दूसरी पत्नी बिना किसी को कुछ बताये घर छोड़कर चली गयी. रविवार को अचानक दूसरी पत्नी आकर जबरन उनके दोनों बच्चो को अपने साथ लेकर जाने की जिद करते हुए हंगामा करने लगी. दूसरी पत्नी रेणू कुमारी ने बताया कि उनका पति आये दिन नशे में उनके साथ मारपीट करता है. इसलिए वह अपने बच्चों को साथ लेकर अलग रहना चाहती है. बच्चे ले जाने के दौरान पति व पहली पत्नी के विरोध करने पर दूसरी पत्नी से झड़प हो गयी. उसके बाद यह मामला थाना पहुंची जहां पुलिस ने दोनों महिला को समझाते हुए आपस में मिलजुल कर रहने की सलाह देकर मामले की शिकायत महिला थाने में करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version