निजी जमीन पर मंदिर निर्माण का विरोध करने पर दो पक्षों में झड़प
निजी जमीन पर मंदिर निर्माण का विरोध करने पर दो पक्षों में झड़प
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के टीना गांव में निजी जमीन पर मंदिर का निर्माण कार्य किये जाने से दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. जब मंदिर निर्माण कार्य का जमीन के मालिक ने विरोध किया तो दो पक्षों के बीच झड़प हुई. जानकारी के अनुसार टीना गांव में दशरथ तांती पिता प्रेम तांती के जमीन पर गांव के ही दबंगों के द्वारा दबंगई पूर्वक बिषहरी मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं. जब दशरथ तांती और उसकी मां गीता देवी ने उक्त जमीन पर अपना दावा ठोक कर मंदिर निर्माण कार्य का विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. घटना के बाद पीड़ित दशरथ तांती अपने मां के साथ थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए गांव के ही रंजीत मंडल, डिभू तांती, रामाशीष तांती सहित आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध शिकायत की है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है