शौचालय निर्माण को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच झड़प
शौचालय निर्माण को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच झड़प
बाराहाट. गोरवा गांव में पिछले दो दिनों से सहोदर भाईयों के बीच शौचालय निर्माण को लेकर हो रहे तनाव आखिरकार मंगलवार को झड़प में तब्दील हो गया. मामला इस कदर बिगड़ा कि दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी. मामला एक बार फिर थाना पहुंचा, जहां से बड़ी संख्या में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जख्मी मुनेश्वर झा को इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह विजय नारायण झा अपने निजी जमीन पर शौचालय का निर्माण करवा रहे थे. इसी दौरान मुनेश्वर झा व आयुष झा के द्वारा बिना वजह गाली-गलौज करते हुए शौचालय निर्माण का विरोध किया गया. जिस पर दोनों पक्षों में आपसी कहा सुनी हुई. इस मामले को लेकर सोमवार को ही विजय नारायण झा ने थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत भी दिया था. जिस पर पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसी आक्रोश में मंगलवार की देर शाम एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भिड गये और जमकर मारपीट हुई. जिसमें मुनेश्वर झा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर कैंप कर रही थी. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गांव में शौचालय निर्माण को लेकर आपस में ही दो भाई भिड़े हुए थे. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है